उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के बहु प्रशंसित, ख्याति प्राप्त वनवासी सेवा आश्रम में संस्थापक प्रेम भाई का जन्मदिवस समारोह का हुआ आयोजन

सोनभद्र, जनपद के दूरस्थ दक्षिण में स्थित आदिवासियों के कल्याण के लिए समर्पित वनवासी सेवा आश्रम के दुद्धी परिसर में रविवार की शाम कर्मयोगी गांधीवादी विनोबा भावे के अनन्य अनुयायी, आदिवासियों के हित के लिए जीवन पर्यंत लड़ाई लड़के उनको उनका हक दिलवाने वाले आश्रम के संस्थापक प्रेम भाई का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन राबर्ट्सगंज, वरिष्ठ साहित्यकार, कवि मज़दूर, शोषित – वंचितों की ताउम्र लड़ाई लड़ने वाले राजनेता अजय शेखर, वर्तमान में संस्था की पूर्ण देख रेख करने वाली महामंत्री डॉ विभा, डॉ लवकुश प्रजापति, अधिवक्ता प्रेमचंद यादव, रामपाल जौहरी, नंदलाल अग्रहरि, रामेश्वर राय सहित अन्य ने प्रेम भाई की सादगी भरी जिंदगी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने और संचालन शिवशरण सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में केंद्र व्यवस्थापक चित्रांगन दुबे, कस्बा चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे, सुरेश गुप्ता, संतोष अग्रहरि, रामजी पांडेय, कृष्णमुरारी पांडेय, अवधनारायण यादव, सहित काफी संख्या में बच्चे व प्रबुद्ध जन पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper