आईसीवीपी द्वारा प्रशिक्षुओं एवं पैथोलाॅजी छात्रों हेतु आईवीआरआई में कार्यशाला का आयोजन

बरेली ,24 दिसम्बर। इंडियन कॉलेज ऑफ वेटरनरी पैथोलॉजिस्ट (आईसीवीपी) ने आईसीवीपी प्रशिक्षुओं और पैथोलॉजी छात्रों के लिए पैथोलॉजी विभाग, आईवीआरआई इज़्ज़तनगर में “पैथोलॉजिकल घावों का रूपात्मक विवरण और हिस्टोलॉजिकल मूल्यांकन और हिस्टोपैथोलॉजिकल स्लाइड्स की व्याख्या पर व्यावहारिक प्रशिक्षण” पर कार्यशाला आयोजित की ताकि उन्हें आईसीवीपी बोर्ड प्रमाणन परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके। आईसीवीपी पश्चिमी देशों में अमेरिकन कॉलेज ऑफ वेटरनरी पैथोलॉजिस्ट (एसीवीपी) और यूरोपियन कॉलेज ऑफ वेटरनरी पैथोलॉजिस्ट (ईसीवीपी) के बराबर देश में एक अद्वितीय प्रमाणन संगठन है, जो पशु चिकित्सा विकृति विज्ञान की उन्नति के उद्देश्य से भारत में प्रशिक्षण और अनुभव के मानक स्थापित करके व्यक्तिगत मान्यता के लिए काम करता है। ।कार्यशाला का संचालन विशेषज्ञों और आईसीवीपी डिप्लोमैट्स, डॉ. आर सोमवंशी, डॉ. व्यास सिंगेटगेरी, डॉ. आरवीएस पवैया, डॉ. के पी सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. एनके सूद, डॉ. एन palnivel डॉ. कुलदीप गुप्ता, डॉ. सी जाना, डॉ. विद्या सिंह, डॉ. करिकलन, डॉ. अशोक कुमार और डॉ. स्वामीनाथन द्वारा किया गया। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं और विशेषज्ञों को भागीदारी और प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper