सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के नेतृत्व में प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन में गोष्ठी आयोजित

सोनभद्र,जनपद में 04 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में गोष्ठी आयोजित की गयी । प्रशिक्षण मीटिंग में बालकों के विरुद्ध अपराध व उनके देखरेख एवं संरक्षण के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज अभियोगों की सूचना 24 घंटे के भीतर सीडब्ल्यूसी को उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है, साथ ही अधिनियम नियमावली 2020 के अंतर्गत प्रारूप ए एवं प्ररूप बी में सूचना भी उपलब्ध कराना अनिवार्य है। प्रशिक्षण , मीटिंग हेतु जनपद स्तर पर सत्र आयोजित करते हुए प्रशिक्षण का आयोजन कराया गया। प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा उक्त बिंदुओ पर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में प्रभारी निरीक्षक AHTU रामजी यादव , अध्यक्ष एवं सदस्य सीडब्ल्यूसी , जिला बाल संरक्षण इकाई , चाइल्ड हेल्पलाइन सोनभद्र के अतिरिक्त शिक्षा विभाग से लोगों ने एवं समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों व महिला अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper