सोनभद्र में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त जिला मुख्यालय पर कार्य कर रहे पराविधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण
सोनभद्र,उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार यादव प्रथम के कुशल मार्ग दर्शन में प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैराविधिक स्वयं सेवकों को 02 नवम्बर को न्यायालय परिसर स्थित बार सभारगार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव / अपर जिला जज श्री एहसानुल्लाह खान के नेतृत्व में विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा मुख्यालय पर कार्य कर रहे पराविधिक स्वम सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कृपा नारायण मिश्रा ने बताया कि संविधान में निहित मौलिक अधिकारों व दायित्वो के बारे में बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पराविधिक स्वयं सेवक प्राधिकरण व जरूरत मंदों के बीच एक सेतु की तरह कार्य करते हैं तत्पश्चात लीगल एड डिफेंन्स कौन्सिल के डिप्टी चीफ श्री सत्यारमण त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लीगल एड के साथ पराविधिक स्वयं सेवकों के कार्यों और प्रसंगिता पर ब्याख्यान दिया गया। विशेष लोक अभियोजक श्री शशांक शेखर कात्यान और विरेन्द्र प्रताप सिंह (ईसी एक्ट) द्वारा पराविधिक स्वयम सेवकों को थाना रावर्टसगंज ले जाकर पुलिस ब्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी दी गयी और सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री लक्ष्मण पर्वत ने पराविधिक स्वयं सेवकों को पुलिस तथा पराविधिकस्वयम सेवकों के समन्वय पर प्रकाश डाला गया प्रशिक्षण कार्य में प्रतिभागियों को श्री आलोक कुमार सिंह एड० श्री राजीव कुमार गौतम श्री पवन कुमार मिश्रा सुश्री साहिना वारसी सुश्री आरती पाण्डेय शोभित श्रीवास्तव आदी के द्वारा विधिक विषयों पर ब्याख्यान दिया गया। श्री सी०पी० द्विवेदी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य न्याय सबके लिए है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र