पारदर्शिता से होगा भ्रष्टाचार पर प्रहार : श्री राकेश पुरी जी , वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ,इफको, आंवला

आंवला (बरेली), 03नवंबर । सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आंवला संयंत्र सहित देश की पांच इफको इकाइयां, विपणन कार्यालय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इफको मुख्यालय से जुड़े। वर्चुअल कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी ने इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्ट मुक्त समाज के लिए अपने कार्य के प्रति पारदर्शिता बेहद जरुरी है । पारदर्शिता से ही भ्रष्टाचार का सफाया किया जा सकता है। इफको मुख्यालय में आयोजित Say no to corruption; commit to the Nation (भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ) सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में श्री राकेश कपूर, संयुक्त ,प्रबंध निदेशक जी ने इफको के सभी कर्मचारियों को “प्रतिज्ञा” दिलायी एवं कार्यक्रम में श्री आर .पी .सिंह जी निदेशक,(मानव संसाधन एवं विधि) ने इफको कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इफको कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव ईमानदार रहें । अभियान को सफल बनाने के लिए इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी तकनीकी सभागार के कॉन्फ्रेंस हाल में वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये जुड़े। सर्तकता अधिकारी उप महाप्रंबधक श्री डी के शर्मा ने आवंला इकाई में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस सी गुप्ता,महाप्रबंधक श्री वेंकट एस के,महाप्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा, महाप्रबंधक श्री सत्यजीत प्रधान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण इस अभियान में जुड़े। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper