सोनभद्र में एनटीपीसी रिहंद द्वारा ब्रह्म निष्ठ आश्रम सिरसोती में वॉली बॉल, टेबल टेनिस एवं सिलाई मशीन का वितरण
सोनभद्र, एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ब्रह्म निष्ठ आश्रम सिरसोती में वॉली बॉल, टेबल टैनिस एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति श्रीमती माया सिंह ने सह अतिथि श्रीमती मंजुला एम के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं स्वागत गीत गाकर किया गया।
आश्रम के उत्थान हेतु वर्तिका महिला मण्डल समिति हमेशा से ही प्रतिबद्ध है और यहा के विद्यार्थियों के शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रही है, और इसी कड़ी में ब्रह्म निष्ठ आश्रम सिरसोती में विभिन्न कार्य करती रहती है। बच्चों को वॉली बॉल और टेबल टेनिस के साथ ही आस-पास की ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल की (वरिष्ठ सदस्या) श्रीमती अनीता मेदिरत्ता, (वरिष्ठ सदस्या) श्रीमती हिमागौरी परांजपे, (वरिष्ठ सदस्या) श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव के साथ-साथ कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) सुश्री नर्गिस अंसारी आदि उपस्थित रहीं।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र