सोनभद्र में मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं विधि व शांति व्यवस्था अक्षुण्ण रखने के लिए विशेष सतर्क दृष्टि, सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित करने के दृष्टिगत संवेदनशील थाना क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू

सोनभद्र,जिला मजिस्ट्रेट श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि चन्द्र दर्शन के अनुसार इस वर्ष मोहर्रम 20 जुलाई, 2023 से प्रारम्भ होकर 29 जुलाई, 2023 को सम्पन्न होगा, मुस्लिम धर्म के दोनों समुदायों द्वारा मोहर्रम मनाया जाता है, मोहर्रम की 10वीं तारीख को अलम का जुलूस निकाल कर मातम किया जाता है। इसके दौरान अत्यधिक भीड़ इकठ्ठा होती है तथा ताजियों को जुलूस के रूप में ले जाकर करबला में दफनाया जाता है। ऐसे धार्मिक अवसरों पर यदा-कदा अराजक तत्वों द्वारा किसी भी छोटी-बड़ी घटनाओं को तूल देकर पुराने लम्बित धार्मिक-साम्प्रदायिक प्रकरणों में नये उठने वाले विवादों, अपरम्परागत धार्मिक जुलूसों के अवसरों पर पारस्परिक सद्भाव प्रभावित होने की आशंका के दृष्टिगत विशेष सतर्कता अपेक्षित है, उक्त के दृष्टिगत 10वीं अर्थात् मोहर्रम 29 जुलाई, 2023 को विशेष सतर्क दृष्टि रखने एवं समुचित सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत जनपद के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि त्यौहार पर आवश्यकता के दृष्टिगत जनपदके संवेदनशील थाना क्षेत्रों में मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने व साम्प्रदायिक सौहार्द एवं विधि व शांति व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए थाना-राबर्ट्सगंज स्थित कस्बा राबर्ट्सगंज को कुल 01 सुपरजोन, 01 जोन व संवेदनशील एरिया को 04 सेक्टर में व थाना-दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत स्थित (कस्बा दुद्धी को कुल 01 सुपरजोन, 01 जोन व संवेदनशील एरिया को 04 सेक्टर में) तथा थाना-शाहगंज अन्तर्गत (कस्बा शाहगंज को कुल 01 सुपरजोन, 01 जोन व थाना-शाहगंज के संवेदनशील एरिया को 02 सेक्टर में) विभक्त करते हुए सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी उल्लेखित स्थलों के लिए निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि थाना-राबर्ट्सगंज के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज मो0 9454416845, पुलिस अधिकारी श्री राहुल पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक,नगर सोनभद्र मो0 9454401595, जोन/थाना-कोतवाली राबर्ट्सगंज के लिए जोनल मजिस्ट्रेट श्री शेषनाथ चैहान जि0वि0अ0/खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज मो0 9454465133, जोनल पुलिस अधिकारी-प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली राबर्ट्सगंज मो0 9454404286 को नामित किया गया है। इसी प्रकार से सेक्टर-1 शीतला मन्दिर चैराहा राबर्ट्सगंज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री धनन्जय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज मो0 7379514800, सेक्टर-2 पुरानी मस्जिद राबर्ट्सगंज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद कुमार यादव सहा0 अभि0, लो0नि0वि0नि0 खण्ड मो0 8887549364, सेक्टर-3 के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अरूण जौहरी, डी0सी0एनआरएलएम मो0 8433214412, सेक्टर-4 नई मस्जिद, नई बस्ती राबर्ट्सगंज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट-श्री उमाशंकर गुप्ता, सहा0 अभियन्ता, बन्धी डिवीजन राबर्ट्सगंज मो0 9450588279, सुपर जोन दुद्धी के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- श्री सुरेश राय, उप जिलाधिकारी दुद्धी मो0 9454416848, पुलिस अधिकारी- श्री दद्न प्रसाद गौंड़, पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी मो0 9454401598 को नामित किया गया है। इसी प्रकार से जोन/थाना-कोतवाली दुद्धी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट श्री नीरज कुमार तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी/म्योरपुर मो0 7217788128, जोनल पुलिस अधिकारी-प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली दुद्धी मो0 9454404276, सेक्टर-1 अमवार तिराहा दुद्धी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री उमेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर मो0 9454465134, सेक्टर-2 म्योरपुर तिराहा दुद्धी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री शैलाश राम, सी0डी0पी0ओ0 दुद्धी मो0 735599159, सेक्टर-3 संकट मोचन मन्दिर तिराहा दुद्धी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री ब्रजेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी मो0 9140831135, सेक्टर-4 मल्देवा चौक व ठठेरी तिराहा के साथ वार्ड नं0-11 दुद्धी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री महेन्द्र कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी मो0 7007686857 को नामित किया गया है। इसी प्रकार से सुपर जोन थाना-शाहगंज सुपर जोनल मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह उप जिलाधिकारी घोरावल मो0 9454416847, पुलिस अधिकारी अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, घोरावल मो0 9454404303, जोनल मजिस्ट्रेट श्री लाल बहादुर बिन्द, नायब तहसीलदार घोरावल मो0 8853375457, जोनल पुलिस अधिकारी प्रभारी निरीक्षक, शाहगंज मो0 9454404299, सेक्टर-1 राजपुर सिकरी जमगांव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री रमेश यादव उपायुक्त श्रमरोजगार/खण्ड विकास अधिकारी घोरावल मो0 9454465134, सेक्टर-2 कस्बा शाहगंज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री जगदीश सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मो0 8318617775 को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि नामित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट 29 जुलाई को मुस्लिम समाज के मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रातः 10.00 बजे सायं 06.00 बजे तक अपने ड्यूटी के लिए निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहकर अग्रिम आदेश तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper