सोनभद्र में सांसद कार्यालय पर आवास फार्म को लेकर घंटों हंगामा,जाम लगाकर काटा बवाल,कई थानों-चौकियों से पहुंची पुलिस
सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवास दिलाने का आश्वासन देकर सांसद पकौड़ीलाल के नाम पर उनके कार्यालय तथा गांवों में भरवाए जा रहे फार्म के चलते बवाल की स्थिति बन गई है। सांसद कार्यालय पर आवास के लिए फार्म भरवाए जाने की सूचना पर रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मामले में प्रधान संघ की तरफ से शिकायत और जिला प्रशासन की तरफ से नए लाभार्थियों के लिए आवास को लेकर कोई निर्देश या आवास आवंटन की कोई प्रक्रिया शुरू न होने के बयान बाद सांसद कार्यालय पर आवास के लिए कथित फार्म देने में देरी की गई तो ग्रामीण गुस्से में आ गए।बीस – पचीस गांवों के ग्रामीणों ने सांसद कार्यालय पर घंटों हंगामा किया और कार्यालय के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर नाराजगी जताने लगे। प्रशासन के चेतने पर दो थाने और पांच चौकी से पुलिस फोर्स हंगामा स्थल पर पहुंची तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई। हालांकि हंगामे की स्थिति उसके बाद भी घंटों बनी रही और निष्कर्ष भी नहीं निकला।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र