सोनभद्र से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सोनभद्र,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का जिले में भव्य आयोजन हुआ,
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री रवीन्द्र जायसवाल ने सर्किट हाउस सोनभद्र से झण्डी दिखाकर अमृत कलश यात्रा को लखनऊ के लिये रवाना किया। अमृत कलश यात्रा में नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल के युवा स्वयं सेवकों ने अमृत कलश लेकर जिला युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में बस द्वारा प्रस्थान किया। अमृत कलश यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर सांसद राज्यसभा श्री रामशकल, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, विधायक दुद्धी श्री रामदुलार गौंड़, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, पूर्व सांसद श्री छोटेलाल खरवार, भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अमृत कलश यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये राज्य मंत्री ने बताया कि जिले में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का ग्राम पंचायतों, विकास खण्डों, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषद तथा जिला मुख्यालय में प्रशासन एवं विकास विभाग के सहयोग से सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, जिले के माननीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर,2023 को अवध शिल्प ग्राम लखनऊ से मुख्यमंत्री जी कलश यात्राक को हरी झण्डी दिखाते हुए नई दिल्ली के लिए प्रस्तान करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper