हर घर तिरंगा के तहत महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बरेली, 15 अगस्त। क्षेत्रीय मुख्यालय बरेली तथा तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की संस्था हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से “मेरी माटी,मेरा देश” की थीम पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती जयश्री नवीन चंद्र, कार्यकारिणी प्रमुख द्वारा की गई और पौधारोपण भी किया गया। इनके साथ श्रीमती दीप्ति हरगोविंद, श्रीमती शिवानी त्रिवेदी, मेघा शर्मा, पूजा तथा अन्य सभी महिलाओं ने पौधे लगाकर इस अभियान को चलाया। क्षेत्रीय मुख्यालय की अधिकारी सहायक सेनानी चित्रा रेखा शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में सभी परिवारजनों की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हर घर तिरंगा के तहत महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------