Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

होली पर घर जाने के लिए कंफर्म सीट नहीं मिली तो परेशान न हों, यहां चेक स्‍पेशल इंतजाम

 


Holi Special Buses: होली पर ट्रेनों में भीड़ है। बसों में भी जगह मिलेगी या नहीं इसे लेकर यात्री परेशान हैं लेकिन अब बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है। घर पहुंचने वाले छोटी दूरी के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। परिवहन निगम प्रशासन यात्रियों की भीड़ देखते हुए 22 मार्च से लखनऊ से 305 अतिरिक्त बसों की सेवाएं शुरू की है। ये बसें लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से मिलेंगी।

होली स्पेशल बसों की खास बात यह है कि बस अड्डे से पूरी सवारी बस में सवार कर नॉन स्टाप बसें संचालित की जाएंगी ताकि यात्रियों को कम समय में गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इससे बसों के फेरे कम समय में कई चक्कर लगाकर यात्रियों को पहुंचाने में आसानी होगी।

होली पर शुक्रवार से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। यात्रियों को बसों की जानकारी के लिए मुख्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर फोन कर बसों की जानकारी ले सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 22 मार्च से एक अप्रैल तक अफसर-कर्मचारी और चालक-परिचालक अलर्ट पर रहेंगे। आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है जो यात्रियों की मदद के लिये मौजूद रहेंगे।

इन शहरों के बीच चलेंगी अतिरिक्त बसें

लखनऊ से दिल्ली, बनारस, गोरखपुर, झांसी, अलीगढ़, प्रयागराज, ऊंचाहार, अयोध्या, कानपुर, इटावा, बरेली, आजमगढ़, बलिया के बीच सर्वाधिक यात्री होने का दावा है। ऐसे में परिवहन निगम प्रशासन ने इन शहरों के बीच नॉन स्टाप बसों की सेवाएं संचालित करेगा। वहीं गोंडा, बहराइच, बलरामपुर की बसें कैसरबाग से मिलेंगी।

बसों की जानकारी के लिए मिलाएं फोन
अवध 9532404231 9451682423, 8887736791 आलमबाग 8317013195 9452970406, 9451249171
कैसरबाग 9889137807 9198257310, 9450024739
चारबाग 9450368626 8318549907
टोल फ्री नंबर 1800-180-2877

बस अड्डे पर होंगे यात्री मित्र
राजधानी में आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और अवध बस स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करेंगे। इसे देखते हुए यात्री मित्र की तैनाती हर बस अड्डों पर है। यात्री मित्र बस अड्डे आने वाले यात्रियों को जानकारी देने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी देखेंगे। यात्री मित्र बस अड्डों पर बसों की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper