10 करोड़ में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या की डील? सनसनीखेज खुलासे से हडकंप

हिसार. भारतीय जनता पार्टी की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के परिजनों को गुमनाम शख्स के माध्यम से 2 पत्र मिले हैं, जिनमें मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियों के बारे में बताया गया है. दिवंगत सोनाली के बहनोई अमन पूनिया ने मांग की है कि दोनों पत्रों की जांच होनी चाहिए. पहले पत्र में दावा किया गया है कि हत्या के मामले में 10 करोड़ रुपये का सौदा किया गया था. वहीं दूसरे पत्र में कई राजनीतिक नेताओं के नाम लिखे हुए हैं. बहनोई अमन ने बताया कि पहला पत्र करीब एक महीने पहले मिला था. जबकि दूसरा इसके कुछ दिन बाद आया.

उन्होंने बताया कि सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ेंगी. हमारा आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. हम पहले से ही भाजपा में हैं. हम इसपर लोगों से चर्चा करेंगे और फिर किसी तरह का कोई फैसला लेंगे. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने हिसार में आयोजित सर्व खाप महापंचायत में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया था. खाप प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा कि सोनाली के परिवार के सदस्यों के आरोपों के बाद सर्व खाप महापंचायत ने फैसला किया है कि कुलदीप बिश्नोई को महापंचायत में सबके सामने अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए.

बता दें कि बीते 22-23 अगस्त की राज को गोवा के एक अस्पताल में 33 वर्षी सोनाली फोगाट को एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. पूर्व टिक-टॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकीं सोनाली फोगाट घटना से एक दिन पहले ही अपने दो पुरुष दोस्तों के साथ गोवा पहुंची तीं. उनकी मौत के बाद जब रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो वह अपने पुरुष दोस्त सुधीर सांगवान के साथ डांस करती हुई नजर आ रही थीं. सहयोगियों द्वारा उन्हें पानी पीने के लिए मजबूर करते हुए भी देखा जा सकता है. एक के बाद एक कई वीडियो सामने आए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper