Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट 22 अगस्त से

बरेली,20 अगस्त।श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी परिसर में 22 अगस्त से 11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट आरंभ होगा। एसआरएमएस ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह चार दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जिला टेबिल टेनिस संघ बरेली के तत्वाधान में एवं उत्तर प्रदेश टे.टे. संघ के निर्देशन में आयोजित तथा स्टेग ग्लोबल द्वारा इस प्रतियोगिता को प्रेरित (Powered) किया जा रहा है। एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बताया कि 75 हजार रुपये कैश प्राइज के इस टूर्नामेंट में लगभग सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपनी प्रविष्टि आयोजन सचिव के पास सुनिश्चित कर ली है। टूर्नामेंट में प्रदेश से 28 जिलों से करीब 500 खिलाड़ियों ने 14 वर्ग (बालक एवं बालिका) में खेलने का प्रविष्टियां भेजी हैं। प्रतियोगिता में मैच सुबह 8.00 बजे से आरंभ होकर देर शाम तक चलेंगे।
जिला टेबिल टेनिस संघ के सचिव डा. दीपेन्द्र कामथान के अनुसार प्रतियोगिता में इस बार मास्टर्स कैटेगरी को भी शामिल किया गया है। इसमें 39 वर्ष से अधिक आयु के वेटरन पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस वर्ग में वेटरन पुरुषों को छह कैटेगरी (39+, 49+, 59+, 64+, 69+, 74+) और वेटरन महिलाओं को तीन कैटेगरी (39+, 49+, 59+) में रखा गया है। वेटरन वर्ग के सभी मैच 24 और 25 को खेले जाएंगे। 600 सौ मैचों से ज्यादा की इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 75,000 रुपये की नकद धनराशि वितरित की जाएगी। इसमें उ.प्र.टे.टे. संघ द्वारा 25,000/- एवं एसआरएमएस ट्रस्ट द्वारा 50,000/- रुपये प्रदान किये जा रहे हैं। टूर्नामेंट में यूथ ब्वायज में 30वीं वैश्विक रैंकिंग हासिल लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव, गौतमबुद्ध नगर के श्रीधर जोशी, प्रयागराज की सृष्टि जायसवाल, गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी, गाजियाबाद के रौनक सिंह और दिशा, सुल्तानपुर के शिवम चौरसिया, लखनऊ के आयुष बग्गा और लक्ष्य कुमार, गाजियाबाद की सुहानी महाजन और अनिका गुप्ता जैसे वरीयता हासिल खिलाड़ी भाग लेने बरेली आएंगे। डा. कामथान ने कहा कि इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उत्तर प्रदेश से देश के पहले रैकेट हैंडलर बने अंतरराष्ट्रीय ब्लू बैज अंपायर बने अमित सिंह हैं। जबकि एनके लाहिरी को टूर्नामेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 10 टेबल पर 21 टेबल अंपायर टूर्नामेंट का संचालन करेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 अगस्त को सुबह नौ बजे एसआरएमएस ट्रस्ट के अध्यक्ष देव मूर्ति जी, सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी, टीटीएफआई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार बनर्जी, यूपीटीईए के प्रेसिडेंट संजीव पाठक करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 25 अगस्त रविवार दोपहर एक बजे पुरस्कार वितरण समारोह से होगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper