बहराइच: My 11 Circle में 49 रुपये लगाकर 12वीं के छात्र ने जीते 3 करोड़ और थार
बहराइच जनपद के गोपारा गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र विवेक मौर्या ने ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म My 11 Circle पर मात्र 49 रुपये की एंट्री फीस देकर 3 करोड़ रुपये और एक महिंद्रा थार जीत ली। बुधवार को IPL मैच में सही टीम चुनने पर विवेक को यह बड़ी जीत मिली। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में चर्चा का माहौल है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
विवेक के पिता कृष्ण देव मौर्य पहले शराब की दुकान पर मुनीम थे, लेकिन अब वे अपने बड़े बेटे के साथ आइसक्रीम की दुकान चलाते हैं।
विवेक का बड़ा भाई पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान संचालित करता है।
कैसे जीती बड़ी रकम?
विवेक ने बुधवार को My 11 Circle पर एक फैंटेसी टीम बनाई और 49 रुपये की एंट्री फीस भरी।
उनके द्वारा चुनी गई टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जिससे उन्हें 3 करोड़ रुपये और एक महिंद्रा थार जीतने का इनाम मिला।
गांव में खुशी की लहर
विवेक की इस उपलब्धि से उनके मातापिता, रिश्तेदारों और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बहराइच जिले में यह खबर तेजी से फैल गई है, और लोग उनकी किस्मत और खेल ज्ञान की सराहना कर रहे हैं।