हरदोई: NH पर गुटखा खरीदने जा रहे युवक को डीसीएम ने रौंदा, चालक फरार
सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, मौके पर हुई मौत
हरदोई : हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरुआ दाह गांव निवासी 35 वर्षीय शिशुपाल अपने फूफा के घर से ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे। रास्ते में बघौली चौराहे पर गुटखा खरीदने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार डीसीएम ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल शिशुपाल को कछौना सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार में मचा कोहराम
शिशुपाल चार भाइयों में सबसे छोटे थे।
उनके परिवार में पत्नी ममता, एक बेटा राज और दो बेटियां सोनम व स्वीटी हैं।
हादसे के बाद गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा?
शिशुपाल बुधवार को भारामऊ गांव में अपने फूफा आशाराम के घर गेहूं की मढ़ाई के लिए ट्रैक्टर लेकर गए थे।
रात में घर लौटते समय लखनऊपलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुटखा खरीदने के लिए रुके।
सड़क पार करने के दौरान तेज़ रफ्तार डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
बघौली थाना प्रभारी ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।