उत्तर प्रदेशराज्य

16 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रर्दशनी “बरेली खादी महोत्सव- 2023’’ का उद्घाटन हुआ सम्पन्न


बरेली ,17 दिसंबर | उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा जनपद बरेली के प्रगति मैदान, विशप मण्डल इण्टर कॉलेज में कल दिनांक 16 दिसंबर से दिनांक 30 दिसंबर 2023 तक मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रर्दानी ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ का उद्घाटन एवं शुभारंभ मा0 मंत्री, वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार) डा0 अरूण कुमार जी द्वारा फीता काटकर किया गया तथा मंच पर द्वीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जिसमें श्री संजीव कुमार मा0 विधायक कैण्ट, मा0 जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य द्वार पर प्रतिभााली बरेली कालेज बरेली की छात्रा द्वारा महात्मा गांधी की बनायी गयी रंगोली का विधिवत अवलोकन कर प्रशंसा की तथा गांधी मण्डप में स्थित महात्मा गांधी की छायाचित्र पर मंत्री जी द्वारा माल्यार्पण कर चरखा भी चलाया गया।
प्रदर्शनी में जनपद के इस्लामियॉ गर्ल्स इण्टर कालेज एवं उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कांधरपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमूह एवं अतिथियों का मन मोह लिया।
मण्डल स्तरीय प्रर्दानी में खादी ग्रामोद्योग, हैण्डी क्राफ्ट, सूती ऊनी, बांसुरी, बीकानेरी नमकीन, अचार-मुरब्बा, कमीरी, शहद, बनारसी साडियॉ, रेशमी कपडे़, जरी-जरदोजी, दरी-कालीन, पर्दे, माटीकला उत्पाद, खिलौने मूर्तियॉ, जड़ी बूटी, रेडीमेड गारमेन्ट्स, फर्नीचर, आर्टीफिायल ज्वैलरी इत्यादि उत्पाद जो इकाईयों द्वारा निर्मित किये हैं उन स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया गया एवं आमजनमानस से खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदनें की अपील की गयी ताकि इकाईयों एवं उनमें कार्यरत कारीगरों को और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने मा0 मंत्री जी, मा0 विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी को अंगवस्त्र तथा चरखे की प्रतिकृत भेंट की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------