मनोरंजन

20-30 साल पहले रिलीज हुई इन बॉलीवुड फिल्मों के आज भी दीवाने हैं लोग, बार-बार देखते हैं ये मूवीज!

मुंबई. सलमान खान और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 1994 में रिलीज हुई थी और आज भी इसे बॉलीवुड की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल ने भी अहम भूमिका निभाई है.

सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘साजन’ जब 1991 में रिलीज हुई थी, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. आज भी लोग इस फिल्म को बहुत पसंद करते हैं.

अपने कमाल के रोमांस और जबरदस्त गानों की वजह से फेमस हुई राहुल रॉय और अनु अगरवाल की फिल्म ‘आशिकी’ आज भी लोगों के मन पर छाई हुई है. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर 1990 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बन चुका है और तीसरा बन रहा है.

1993 में रिलीज हुई मूवी ‘हम हैं राही प्यार के’ में आमिर खान और जूही चावला ने अहम भूमिका निभाई है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में एसआरके के साथ सनी देओल और जूही चावला ने कमाल का काम किया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper