200 साल पुराने फार्महाउस में मिला तहखाना, सोचा अंदर खजाना छुपा होगा लेकिन…
कई बार दशकों पुराने घरों में कुछ ऐसा मिल जाता है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. यूके की एक टिकटॉकर को अपने माता-पिता के 200 साल पुराने फार्महाउस के फर्शबोर्ड के नीचे कुछ ऐसा मिला जिसके बारे में उन्हें बचपन से कोई जानकारी नहीं थी. दरअसल, घर के रेनोवेशन के दौरान महिला के पता लगा कि वहां जमीन में एक गुप्त कमरा या तहखाना था.
जेनिफर मल्लाघन ने हाल ही में अपने इस ऐतिहासिक घर का एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया उन्होंने बताया कि उनके माता पिता लगभग 6 दशकों तक इस घर में रहे हैं लेकिन उन्हें इस तहखाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जेनिफर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा “ये गुप्त कमरा सालों से छिपा हुआ था.” 44 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति मलबे के फर्श पर खड़ा होकर हथौड़े से छिपे हुए कमरे का कंपार्टमेंट को खोलने की कोशिश कर रहा है. अंदर घोर अंधेरा है और ये कमरा काफी डरावना है.
मल्लाघन ने चुटकी लेते हुए कहा कि हालांकि दुर्भाग्य से उस डरावने कमरे में न कोई सामान है और न ही कोई दफन खजाना . एक यूजर ने मल्लाघन से पूछा कि क्या वह कमरे का रेनोवेशन कराएगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा- बिल्कुल भी नहीं, हम तो बस ये देखना चाहते थे कि अंदर क्या है.
ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि पिछले महीने ही, एक Reddit यूजर ने अपने नए घर में हिडेन रूम में कुछ निजी सामान मिलने की जानकरी दी थी. उसे लगा था कि ये घर में कैबिनेट बना हुआ है लेकिन जांच करने पर उसे पूरा एक कमरा दिखाई पड़ा था. महिला को यहां 1970 और 1980 के दशक की अन्य वस्तुओं के अलावा एक गद्दा, बिना अल्कोहल वाली बीयर के डिब्बे, एक टैम्पोन, पैड, एक टूथब्रश, खेलने के पैसे और एक नोटपैड भी मिले थे.
इसी तरह पिछले साल, एक ब्रिटिश जोड़ा इंग्लैंड के ब्राइटन में अपने घर में एक दीवार के पीछे छिपे एक गुप्त कमरे को देखकर डर गया था. जोड़े को तब तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी जब तक कि उन्होंने अपनी विक्टोरियन-युग की प्रोपर्टी का रेनोवेशन शुरू नहीं किया था. दंपति ने कहा कि उन्हें उस डरावनी जगह पर मकड़ी के जाले और एक लोहे का बिस्तर मिला. उन्हें मालूम हुआ कि कमरे का उपयोग किसी टॉर्चर के लिए नहीं किया गया था, बल्कि कथित तौर पर 1800 के दशक के दौरान कोयले को संग्रहीत करने के स्थान के रूप में किया गया था.