विदेश

अंतरिक्ष में विल्मोर और सुनीता विलियम्स को सुनाई दे रही अजीबो-गरीब आवाज

वाशिंगटन : अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स के साथ फंसे बुच विल्मोर ने बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में एक नई समस्या होने की बात कही है। विल्मोर का दावा है कि उन्होंने इस स्पेस्क्राफ्ट में अजीब तरह की आवाजें सुनी हैं। मिशिगन के मीट्रियोलॉजिस्ट रॉब डेल ने विल्मोर और मिशन कंट्रोल के बीच की बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस दौरान विल्मोर अपना फोन स्पीकर की दिशा में करते हैं, ताकि मिशन कंट्रोल को आवाज स्पष्ट सुनाई दे। पहली बार साफ सुनाई नहीं देने पर वह दोबारा प्रयास करते हैं।

मिशन कंट्रोल के मुताबिक, यह आवाज ऐसी है, जैसे कोई संदेश भेज रहा है। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि यह आवाज स्पेसक्राफ्ट में सगे स्पीकर से आ रही थी। फिलहाल मिशन कंट्रोल ने बुच विल्मोर को आश्वस्त किया कि वह इस आवाज एनालिसिस करेंगे और जल्द ही जानकारी साझा करेंगे। गौरतलब है कि बोइंग स्टारलाइनर स्पेस्क्राफ्ट में परेशानी के चलते इसे बगैर क्रू के ही वापस लाया जा रहा है। फिलहाल अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और सुनीता विलियम्स की 2025 तक वापसी होगी।

दोनों अंतरिक्ष यात्री दो महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में मौजूद हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को फरवरी 2025 तक टाल दिया गया। यह मिशन सिर्फ आठ दिन का ही था, लेकिन हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के कारण उनकी वापसी नहीं पाई। अब सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल से वापस लाया जाएगा। 24 सितंबर 2024 को Crew-9 मिशन को लॉन्च किया जाएगा।

पहले Crew-9 मिशन में चार अतंरिक्ष यात्री जाने वाले थे, लेकिन अब सिर्फ दो एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे। इसकी वजह यह है कि लौटते समय सुनीता और बुच को वापस लाया जा सके। इसलिए दो अंतरिक्ष यात्रियों को रोक दिया गया है, उन्हें अगले मिशन में शामिल किया गया है। पहले योजना में इस मिशन की कमांडर जेना कार्डमैन थीं., पायलट निक हेग, मिशन स्पेशलिस्ट स्टेफनी विल्सन और रूसी कॉस्मोनॉट मिशन स्पेशलिस्ट एलेक्जेंडर गोरबुनोव को जाना था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper