विदेश

21 साल बाद मालिक को मिला 15 करोड़ का हीरा:स्विचबोर्ड में छिपाकर रखा था, जज बोले- ‘जॉय बाबा फेलुनाथ’

यह प्रीमियम हीरा है। यह हीरा जिस गोलकुंडा की खदान से निकला है, वहीं से कोह-ए-नूर हीरा भी निकला था। कोलकाता हाईकोर्ट में हीरे की लूट का 21 साल पुराना केस पर सुलझाया गया। हीरा असली मालिक को सौंपते हुए जज बोले- ‘जॉय बाबा फेलुनाथ’। दरअसल, जॉय बाबा फेलुनाथ सत्यजीत रे की फिल्म है। फिल्म की कहानी इस केस की कहानी से मिलती जुलती है।

मामला साल 2002 का है। दक्षिण कोलकाता निवासी प्रणब कुमार रॉय के पास हीरा था। वह उसके लिए जौहरी की तलाश कर रहे थे। जून 2002 में डायमंड ब्रोकर इंद्रजीत तापदार के साथ एक जौहरी रॉय के घर पहुंचा।

रॉय ने अपने सोने की अंगूठी में लगे हीरे को दिखाया। दोनों ने जब हीरा देने को कहा तो रॉय को शक हुआ और उन्होंने हीरा नहीं दिया। इस पर तापदार ने उन पर पिस्तौल तान दी। रॉय की तपदार के साथ हाथापाई हो गई, इस दौरान तापदार का साथी ने रॉय पर हमला किया और उसे जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद दोनों हीरा लेकर भाग गए।

32 कैरेट गोलकुंडा हीरा। जज ने मालिक को इसे सौंपते हुए कहा- इसमें परिवर्तन न किया जाए।
32 कैरेट का है हीरा

रॉय के घर से लूटा गया हीरा 32 कैरेट का गोलकुंडा हीरा है। यह प्रीमियम हीरा है। गोलकुंडा को हीरे दुनिया की सबसे पुरानी खदानों में से एक माना जाता है। कोह-ए-नूर और शाहजहां हीरे जैसे प्रतिष्ठित हीरे भी गोलकुंडा के हैं।

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी इंद्रजीत तापदार की तलाश की। काफी मशक्कत के बाद उसका घर मिला। घर के तलाशी के दौरान पुलिस खाली हाथ रही।

पुलिस ने जब दोबारा घर की तलाशी ली, तब उन्हें सीढ़ी के नीचे मीटर बॉक्स के पास लगे स्विचबोर्ड को देखकर कुछ शक हुआ। जब बोर्ड खुलवाया तो उसके अंदर से हीरा बरामद हुआ।

न्यायाधीश आनंद शंकर मुखोपाध्याय ने हीरा उसके मालिक को सौंपते समय, इसकी तुलना क्लासिक फिल्म ‘जॉय बाबा फेलुनाथ’ से की। सत्यजीत रे की इस फिल्म की कहानी भी हीरा चोरी की ही थी। इसमें चोर हीरे को दुर्गा मां की मूर्ति के शेर के मुंह के अंदर छिपा देता है।

ट्रायल कोर्ट ने प्रणब कुमार रॉय को इस शर्त पर हीरा अपने पास रखने की इजाजत दी कि वह इसकी प्रकृति और चरित्र में बदलाव नहीं कर सकते। रॉय को कोर्ट में 2 करोड़ रुपये का बॉन्ड भी भरना पड़ा था। कोर्ट ने तापदार को दोषी पाया और उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाई।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------