23वें स्थापना वर्ष पर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में जागरूकता सप्ताह आज से
बरेली,01जुलाई। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज 4 जुलाई को अपना 23वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पहली जुलाई (सोमवार) से 6 जुलाई (शनिवार) तक मनाए जाने वाले जागरूकता सप्ताह में आने वाले मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग निःशुल्क की जाएगी। इस दौरान चिकित्सक के परामर्श पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, कोलोनोस्कोपी, पैप स्मेयर, पीएसए, लैरेंजोस्कोपी के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति जी ने दी। उन्होंने कहा कि कैंसर जागरूकता सप्ताह में कैंसर विशेषज्ञ संबंधित विषय पर प्रतिदिन व्याख्यान देंगे। साथ ही पैनल डिस्कसन में शामिल लोगों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक के जरिये भी प्रतिदिन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता सप्ताह पहली जुलाई को सुबह दस बजे आरंभ होगा। इस दिन सर्विक्स (गर्भ ग्रीवा) कैंसर से संबंधित जानकारी दी जाएगी। ब्रेस्ट कैंसर को मात देकर मिसेज इंडिया का खिताब जीतने वाली कर्नल (डा.) गुंजन मल्होत्रा विशेष रूप से दो जुलाई को एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मौजूद रहेंगी और कैंसर पर जीत हासिल करने के अपने संस्मरण को सुना कर लोगों को जागरूक करेंगी।
आदित्य जी ने कहा कि 22 वर्षों में मरीजों के विश्वास के साथ ही एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इनमें 100 बेड का आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट, इनफर्टिलिटी सेंटर, अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ 110 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट होना अहम है। इसके साथ ही यहां रोबोटिक सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, लेजर सर्जरी, घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण, आईवीएफ सेंटर जैसी सुविधाएं भी जरूरतमंदों को वाजिब कीमत पर प्रदान की जा रही हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट