4 दिन में होंगी कई बड़ी डील, जानें भारत-अमेरिका संबंधों के लिए कितना अहम है पीएम मोदी का यह दौरा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका (PM Modi US Visit) के 4 दिवसीय दौरे पर हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार पीएम मोदी को राजकीय यात्रा (State Visit) पर आमंत्रित किया है. अमेरिका की तरफ से इस तरह का निमंत्रण बेहद खास सहयोगी देशों के नेताओं को ही दिया जाता है और भारत के लिहाज से इसे बेहद अहम माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की वहां के कई बड़े नेता, इंडस्ट्री लीडर्स से भी मुलाकात खास है. इसके जरिए भारत और अमेरिका के रिश्तों में नई उड़ान का ग्राउंड तैयार तो हो ही रहा है साथ ही कई ऐसी बड़ी डील भी शामिल हैं जो भारत में बिजनेस मॉडल के साथ आधुनिक हथियारों का निर्माता भी बनाएगी.
अमेरिका दुनिया में सबसे पावरफुल देश माना जाता है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा है और चीन का दबदबा भी बढ़ रहा है. इस विजिट में पीएम मोदी व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ डिनर करेंगे. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति से भारत के पीएम मोदी की बातचीत पर दुनियाभर के लोगों की नजर टिकी है. ग्लोबल स्तर पर भारत का कद भी बढ़ गया है.
खास तौर पर अमेरिका और भारत की करीबियों से चीन कहीं अधिक बेचैन है. उसकी नजर भारत और अमेरिका के बीच होने वाले समझौतों, हथियारों की खरीद से लेकर उनके निर्माण में अमेरिका के सहयोग पर टिकी है. अभी भारत में चीन से भारत में बड़े तौर पर व्यापारिक लेन देन है.
पीएम नरेंद्र मोदी का यह अमेरिका दौरा जिन समझौतों के लिए अहम माना जा रहा है उनमें डिफेंस, बिजनेस, टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटेजिक डील सबसे खास है. डिफेंस डील को भी अहम उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इससे जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भारत को मिलेगी वह भारत की ताकत में कई गुना इजाफा करेगी. इसमें रक्षा मंत्रालय की ओर से पिछले हफ्ते अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन 31 MQ-9B की खरीद भी शामिल है.