खेल

40 साल की उम्र में भी आईपीएल का हिस्सा बना ये धाकड़ खिलाड़ी, ऑक्शन में इस टीम ने खेला ये बड़ा दांव

नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. इस ऑक्शन में 40 साल के एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था और खास बात दे रही कि इस प्लेयर का खरीदार भी मिला. ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है, हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा था. ये खिलाड़ी इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलता नजर आएगा.

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे है. 40 साल के अमित मिश्रा ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद इस बार भी IPL में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था. इस बार ऑक्शन में वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. अमित मिश्रा आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा गया है.

अमित मिश्रा IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले. इनमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

अमित मिश्रा ने लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा खरीदे जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मौका देने के लिए शुक्रिया लखनऊ सुपर जायंट्स. टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं. मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा. कृपया मुझे सपोर्ट करते रहें.’