कला यात्रा ग्रुप की ओर से 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कला प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 11 बजे से 7 बजे तक कला स्रोत आर्ट गैलरी में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी (क्षेत्रीय सचिव ललित कला अकादमी) 31 अक्टूबर दोपहर 2 बजे करेंगे। कला यात्रा में अलग-अलग राज्यों से आए 15 कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा । ग्रुप की सदस्या किरण यादव और
डॉक्टर पवन सैनी ने बताया कि कला यात्रा ग्रुप में देश-विदेश से ख्याति प्राप्त कलाकारों की ओर से हमारी कला व संस्कृति को अपनी पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है। लखनऊ में कला यात्रा का यह पहला आयोजन है। इसमें जल्दी ही हम 36 राज्यों की यात्रा करते हुए भारतीय संस्कृति की अलग अलग विधाओं को कलाकार अपनी पेंटिंग के माध्यम से शामिल करेंगे।नीतू आहूजा और सुनील जांगिड़ जयपुर से,सीमा अलावा (ए डी सी पी) इंदौर से, तृप्ति मुंबई से वर्षा मिथुन सोलापुर से, बिट्टू झोके पंचकूला (हरियाणा) से,वर्षा कुमारी वडोदरा से, अनवर खान पुडुचेरी से, स्वप्न रॉय कोलकाता से,सिमरन सिंह दिल्ली से इस कला यात्रा में शामिल हुए।

लखनऊ से नीलम सिंह ने बताया कि कला यात्रा में शामिल कलाकार स्टेट अवॉर्डी व नेशनल अवॉर्डी है जो की एब्स्ट्रेक्ट, माडर्न, मिथिला आर्ट, जो कि भारत की अलग-अलग शैलियों को दर्शाता है.

