राष्ट्र कल्याण के लिए मंगल संयोग पर राम जानकी मंदिर में हुआ पूजन
लखनऊ जून। भारत वर्ष के उत्थान के लिए शनिवार 7 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को, चित्रा नक्षत्र और वरीयन योग और चंद्रमा के तुला राशि में संचरण के पावन अवसर पर गोकरण नाथ रोड पर साल 1902 में स्थापित प्रतिष्ठित राम जानकी मंदिर परिसर में पंडित हरि नारायण शुक्ल की अगुआई में पूजन अनुष्ठान किया गया।
इसके साथ ही मंदिर परिसर में मंदिर के संस्थापक अयोध्या प्रसाद शुक्ल – नारद बाबा, उनके उत्तराधिकारी पंडित राम मनोरथ शुक्ला और मुन्ना लाल शर्मा को भी नमन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के वर्तमान पंडित धनंजय शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में प्रथम देव गणेश, सूर्य भगवान, कार्तिकेय, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, दुर्गा मां, बजरंगबली, भैरव महाराज का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद विशाल भंडारा हुआ।