पंचायत 4 ट्रेलर रिव्यू: फुलेरा में शुरू हुआ पॉलिटिक्स का खेला, दर्शक बोले- सिर्फ सीरीज नहीं ये जज्बात है
मुंबई: पंचायत 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। प्राइम वीडियो की कल्ट क्लासिक वेब सीरीज दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। 24 जून को पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। दर्शक बेसब्री से पंचायत 4 का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उनके इंतजार की घड़ी कम हो गई है यह कहा जा सकता है। फुलेरा गांव में राजनीति का माहौल देखने को मिल रहा है। पंचायती चुनाव सिर पर है और सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष के बीच सिर फुटौवल भी देखने को मिल रही है। पंचायत 4 भी पिछले सीजन की तरह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी ट्रेलर देखकर यह अंदाजा दर्शक लगा रहे हैं।
पंचायत 4 का 2 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर प्राइम वीडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। यह ट्रेलर ऐसा है कि दर्शकों की नजर इस पर से हट ही नहीं रही है। दर्शकों ने ट्रेलर के एक-एक सेकंड के बारे में अपडेट दी है। एक यूजर ने लिखा है 6 सेकंड पर सचिव का रिजाइन कर दूंगा वाला डायलॉग जबरदस्त है। दूसरे यूजर ने लिखा है 1.51 सेकंड पर जो सीन है उसने उनके दिल को छू लिया। वहीं 2 मिनट 19 सेकंड पर गांव के पूर्व प्रधान यानी रघुवीर यादव का जो डायलॉग है कि सब सुनाई दे रहा है काफी मजेदार है। वहीं एक यूजर ने वेब सीरीज के बारे में बात लिखी है और कहा है कि यह सिर्फ वेब सीरीज नहीं बल्कि लोगों के जज्बात से जुड़ी कहानी है।
पंचायत 4 तो 24 जून को रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही ट्रेलर दर्शकों का दिल जीत रहा है और दर्शक बेसब्री से वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बेहद साफ सुथरे अंदाज में बनी यह वेब सीरीज दर्शकों को पसंद आ रही है। बॉलीवुड में एक तरफ जहां मसाला फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो रही हैं, ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर द वायरल फीवर की ढेरों पेशकश सफल साबित हो रही है। इस कड़ी में पंचायत, दोपहिया और ग्राम चिकित्सालय जैसी वेब सीरीज का नाम शामिल है।