5 मुल्कों को अब भी रेल का इंतजार, ऐलान खूब हुए लेकिन नहीं चली ट्रेन, बेहद अमीर देश भी इस लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है वजह
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में प्लेन से लेकर ट्रेन तक परिवहन के कई उन्नत साधन है. अब जमाना धीरे-धीरे 300-500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो अब तक ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं. सोचिये क्या आप बिना रेल के सफर की कल्पना कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि इन 5 देशों के पास पैसों या संसाधन की कमी है, फिर भी यहां रेल की सुविधा नहीं है और इन देशों के नागरिकों को दूसरे देशों में जाकर ट्रेन का सफर नसीब होता है.
हैरान करने वाली बात है कि जहां भारत दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाले देशों की लिस्ट में शुमार है. वहीं, हमारा पड़ोसी मुल्क भूटान रेल सेवाओं से महरूम है. खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों से घिरा हुआ भूटान दक्षिण एशिया का सबसे छोटा देश है लेकिन यहां आज तक एक भी ट्रेन नहीं चली है. हालांकि आने वाले समय में भूटान के दक्षिणी हिस्से को भारतीय रेल नेटवर्क के साथ जोड़े जाने की तैयारी है.
अंडोरा दुनिया का 11वां सबसे छोटा देश है ज्यादातर लोगों ने इस देश के बारे में नहीं सुना होगा. कम आबादी और क्षेत्रफल की वजह से इस देश में अब तक रेलवे नेटवर्क नहीं है. अंडोरा के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए फ्रांस जाना पड़ता है, क्योंकि यहां से फ्रांस रेल नेटवर्क ही सबसे नजदीक है.
अंडोरा की तरह ‘ईस्ट तिमोर’ भी क्षेत्रफल के लिहाज से बहुत छोटा देश है. पूर्वी तिमोर में कम्युनिकेशन नेटवर्क और ट्रांसपोर्ट इंफ्रा बेहद खस्ताहाल है. इस देश में भी अब तक ट्रेन नहीं चल पाई है. यहाँ परिवहन के लिए लोगो सड़क मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं.
दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट में शामिल कुवैत में रेल नेटवर्क नहीं है. इस खाड़ी मुल्क में तेल का अकूत भंडार है, जहां भारत समेत कई देशों के लोग नौकरी के लिए जाते हैं. लेकिन इस अमीर देश में लोगों को अब तक ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाई है.
इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है साइप्रस का, इस देश में भी कोई भी रेलवे नेटवर्क नहीं है. हालांकि 1950 से 1951 के बीच इस देश में एक रेलवे नेटवर्क का निर्माण किया गया था. लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते इसे चालू नहीं रखा जा सका.