एनसीएल से अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त 50 कर्मियों का हुआ अभिनंदन
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 31 अक्टूबर मंगलवार को 50 कर्मी सेवानिवृत्त हुए जिनके सम्मान में एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
एनसीएल मुख्यालय से इस माह श्री रमेश कुमार सिंह, प्रबंधक (सचिवालय), श्री आर एस भदौरिया (सहायक ट्रांसपोर्ट परिवेक्षक) श्री भैया राम साहू (हेड प्युन ) सेवानिवृत्त हुए जिनके लिए मुख्यालय के सीएमडी कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के दौरान निदेशक( वित्त), एनसीएल श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
इस अवसर पर उपस्थित निदेशक (वित्त),एनसीएल श्री रजनीश नारायण ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को एनसीएल परिवार की ओर से स्वस्थ्य एवं प्रसन्न जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की कर्तव्य परायणता सभी के लिए अनुसरणीय है। साथ ही उन्होने कंपनी से प्राप्त आय को सही दिशा में नियोजित करने के लिए सेवानिवृत कर्मियों को सलाह दिया ।
निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह ने कहा कि तराशे हुए कर्मियों की सेवानिवृत्ति से उत्पन्न रिक्तता को आसानी से नहीं भरा नहीं जा सकता। श्री सिंह ने यह भी कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आप सभी ने कम्पनी के हित में काम किया है ।आपका जीवन कार्य क्षेत्र के साथ ही पारिवारिक जीवन के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों भविष्य के लिए जीवन के सुखमय होने कि कामना किया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने कोल इंडिया व एनसीएल से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। साथ ही उनके सहकर्मियों ने भी ‘सेवानिवृत्त कर्मियों’ से जुड़े अपने अनुभव साझा किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।