OICL Assistant Vacancy 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 500 असिस्टेंट की भर्ती, आवेदन 2 अगस्त से
OICL Assistant Recruitment 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ( ओआईसीएल ) ने असिस्टेंट (क्लास-III) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर 2 अगस्त 2025 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। फिलहाल इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही orientalinsurance.org.in पर इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है। योग्यता संबंधी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पता चलेगी।
असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और रीजनल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाली प्रीलिम्स परीक्षा (टियर-1) का आयोजन 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा। टियर-1 में सफल अभ्यर्थियों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम (टियर-2) 28 अक्टूबर 2025 को होगा। मेन्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को लेंग्वेज टेस्ट (उस क्षेत्र की भाषा, जहां के लिए अभ्यर्थी आवेदन करेगा) के लिए बुलाया जाएगा।


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने सरकारी बैंकों में बंपर क्लर्क भर्ती का ऐलान कर दिया है। आईबीपीएस 1 अगस्त से सरकारी बैंकों में खाली पड़े क्लर्क के हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाह रहे युवा 1 अगस्त से www.ibps.in या ibpsonline.ibps पर जाकर आईबीपीएस क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स – सीएसए) भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि आईबीपीएस ने साल 2024 में क्लर्क पद का नाम बदलकर सीएसए यानी कस्टमर सर्विस एसोसिएट कर दिया था।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक चलेगी। आवेदन फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथि भी 21 अगस्त ही है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2025 में होगी। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स एग्जाम का आयोजन नवंबर 2025 में होगा। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो और उनकी उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल हो, वह क्लर्क के पदों आवेदन करने के योग्य होंगे। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
