54 साल बाद सूर्य ग्रहण पर दुर्लभ संयोग, जानें किस राशि के लिए है शुभ किसके लिए अशुभ!
नई दिल्ली। सूर्य ग्रहण लगने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 8 अप्रैल 2024, सोमवार को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इस दिन चैत्र अमावस्या है और कुछ घंटों बाद से ही चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में घटस्थापना कब और कैसे की जाएगी इसे लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि रेवती नक्षत्र में लग रहा है. साथ ही इस सूर्य ग्रहण पर कई ऐसे योगों का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है, जो सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालने जा रहे हैं.
सूर्य ग्रहण पर दुर्लभ संयोग
इस सूर्य ग्रहण पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत लंबा है. 54 साल में यह सबसे लंबा सूर्य ग्रहण है. यह ग्रहण करीब 5 घंटे और 25 मिनट तक चलेगा. इससे पहले इतना लंबा सूर्य ग्रहण 1970 में पड़ा था. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण में धरती के कई हिस्सों में पूरी तरह अंधेरा छा जाएगा.
सूर्य ग्रहण कब लगेगा
8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा जो आधी रात को 2 बजकर 22 मिनट तक चलेगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. लिहाजा यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. वहीं पश्चिमी यूरोप, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका , कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में यह सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर होगा अशुभ असर
8 अप्रैल को लग रहा सूर्य ग्रहण मेष, वृश्चिक, कन्या, कुंभ और धनु राशि के जातकों के लिए ठीक नहीं है. इन लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. धन हानि के योग हैं. नौकरी, व्यापार में समस्या या बाधा का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में संभलकर रहें. वाहन संभलकर चलाएं. बेहतर होगा कि इस दिन यात्रा ना करें. सेहत का ध्यान रखें. साथ ही ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए गरीब-जरूरतमंदों की मदद करें, उन्हें भोजन कराएं.
सूर्य ग्रहण देगा इन राशि वालों को तगड़ा लाभ
साल का पहला सूर्य ग्रहण कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इन लोगों को धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. इन लोगों को करियर में लाभ होने के योग हैं. ये राशियां हैं- वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि. इन लोगों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्यापार में लाभ होने के योग हैं.