अभी-अभी: बॉलीवुड की इस अभिनेत्री की माँ का निधन, सिनेमा जगत ने दौड़ी शोक की लहर
मुम्बई। मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. हाल में ही कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का निधन हुआ था. अब इसके तुरंत बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां ने भी नहीं रहीं. एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. महिमा और उनकी बेटीऔर परिवार का बुरा हाल है. सभी सदमे में हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिमा चौधरी की मां बीते लंबे समय से बीमार थी. इसी बीच अचानक से महिमा की मां को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकानिधन हो गया. महिमा और उनकी बेटी अरियाना दोनों मिसेज चौधरी के जाने से सदमे में हैं. कुछ समय पहले महिमा के कैंसर पीड़ित होने की खबर ने सबको चौंका दिया था.
महिमा अपनी मां के बेहद करीब थी. पर्सनल से लेकर करियर तक के बुरे दौर में उनकी मां ने एक्ट्रेस का बहुत साथ दिया था. महिमा के कैंसर पीड़ित होने पर वह काफी दुखी थी.महिमा चौधरी के कैंसर का खुलासा 9 जून 2022 को अनुपम खेर ने किया था. महिमा ने अनुपम के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया था और अपना दर्द फैंस के साथ शेयर किया था.
महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब कैंसर से उबर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि यह सब तीन से चार महीने पहले ही एंड हुआ है. महिमा ने कहा, ‘लोगों ने वीडियो को पूरी तरह से नहीं देखा, वो सिर्फ यह देखने लगे कि मैं अपने इलाज के लिए अमेरिका गई थी। लेकिन फैक्ट ये है कि मैं मुंबई में ही थी.’