Wednesday, January 15, 2025
मनोरंजन

राजेश खन्ना की इस सुपरहिट फिल्म में काम करना चाहते थे धर्मेंद्र, कास्ट न किए जाने पर डायरेक्टर पर भड़क उठे थे एक्टर

नई दिल्ली. साल 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘आनंद’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. दोनों ही अभिनेताओं ने फिल्म में यादगार अभिनय किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में धर्मेंद्र काम करना चाहते थे, लेकिन किसी कारण ऐसा हो न सका. जिसके बाद एक्टर काफी नाराज हो गए थे.

धर्मेंद्र ने आनंद फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया था. ऐसा कहा जाता है कि ऋषिकेश जब भी किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के बारे में विचार तक करते थे तो सबसे पहले धर्मेंद्र पर चर्चा होती थी. ऐसे ही आनंद फिल्म की स्टोरी ऋषिकेश ने धर्मेंद्र को पहले सुनाई थी. धर्मेंद्र को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और उन्हें लगा कि इसमें वही बतौर हीरो नजर आने वाले हैं. धर्मेंद्र ने खुद इस किस्से के बारे में जानकारी दी थी.

धर्मेंद्र ने किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि ‘मैं फ्लाइट में यात्रा कर रहा था, बेंगलुरू से वापस मुंबई आना था. मेरे साथ उस समय ऋषिकेश मुखर्जी भी थे. तभी उन्होंने मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई थी. इसके बाद उन्होंने मुझसे से कहा कि वह जल्द ही इस फिल्मपर काम शुरू करेंगे.’

धर्मेंद्र ने आगे बताया, ‘कुछ वक्त बाद जब मुझे पता चला कि इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को कास्ट किया गया है तो मेरे तो होश ही उड़ गए थे.’

धर्मेंद्र के बताया था कि, ‘जब यह खबर मुझे पता चली तो मुझे बहुत बुरा लगा और गुस्सा भी आया. मैंने निर्देशक को रात को फोन किया और कहा कि आप इस फिल्म के लिए तो मुझे कास्ट करने वाले थे. आपने मुझे कहानी भी सुनाई थी, फिर क्यों इस फिल्म के लिए किसीऔर स्टार को कास्ट करने का क्या मतलब है. मैं उनसे पूछा आपने ऐसा क्यों किया? लेकिन वह बस एक ही बात कहे जा रहे थे कि तुम सो जाओ, हम कल सुबह बात करेंगे, लेकिन मैंने भी उन्हें चेन से सोने नहीं दिया था, रातभर फोन करके परेशान किया था.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------