रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर MBA में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
बरेली ,20 जुलाई। एम.जे.पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय(MJPRU) के प्रबंधन विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों MBA (डुएल स्पेशलाइजेशन), MBA(Marketing) ( डुएल स्पेशलाइजेशन), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) और MBA ( पार्ट- टाइम )में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पुनः खुल चुके हैं lउपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक समस्त विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैंl मीडिया प्रभारी डाoअमित सिंह ने जानकारी दी कि समस्त पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़कर 25 जुलाई 2023 हो गई हैl बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(BMS) में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास इच्छुक विद्यार्थी जो जुलाई 2023 या उससे पहले उत्तीर्ण हो चुके हैं वह आवेदन कर सकते हैं I यूपी गवर्नमेंट रिलैक्सेशन नॉर्म के अनुसार समस्त पाठ्यक्रमों में प्राप्तांक पर रिलैक्सेशन दिया जाएगाI
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट