उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अन्तर्गत यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी

बरेली , 25 जुलाई। रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में सड़क सुरक्षा पखवाड़े(17 – 31 जुलाई)के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा सड़क पर विभिन्न वाहनों का प्रयोग कर रहे राहगीरों को यातायात सम्बन्धी नियमो की जानकारी देते हुए उनसे इस बात की शपथ ली कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करेंगे , कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया गया। इस कार्य हेतु कोऑर्डिनेटर रोड सेफ्टी डॉक्टर टी यू सिद्दीक़ी, डॉक्टर अनिल बिष्ट, मेंबर्स रोड सेफ्टी क्लब और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का योगदान रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper