‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत संजय कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रभक्ति परक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बरेली, 15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत कल संजय कम्यूनिटी हॉल में देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं, अधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अपने समापन की ओर जा रहा है 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त, 2023 तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए याद करने का समय है, उनको नमन करने उनका वंदन करने का समय है अपनी मिट्टी पर गर्व करें। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करें उनके देश के प्रति किये गये संघर्षों को देश के लोग जान सके। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ के संदेश के तहत जिला प्रशासन की ओर से संजय कम्युनिटी सभागार में जज्बा बरेली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी समेत मंडल और जिले के तमाम अफसर और पुलिस अफसरों ने शिरकत की। कानून व्यवस्था, मिशन शक्ति, शिक्षा,स्वास्थ्य, सफाई जैसे प्रशासन और जनभागीदारी के विषयों को देश और माटी से जोड़कर इस कार्यक्रम की अवधारणा को तैयार किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी बरेली में तकरीबन एक हफ्ते से चल रही थी। इवेंट जर्नलिज्म के संस्थापक और टीवी शो की तरह प्रोग्राम करने वाले दिल्ली के वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमर आनंद इस कार्यक्रम के सूत्रधार हैं। पेशेवर कलाकारों के अलावा इस कार्यक्रम में आर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र/छात्राओं और वामा सारथी के कलाकारों ने भी अपनी कला पेश करते हुए देशभक्ति के उत्साह को चरम पर पहुंचाया। पुलिस के जवान, बच्चों और युवाओं समेत तमाम दर्शकों ने इस तिरंगामय कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। नाथ नगरी बरेली में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त अवसर पर वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने देश के वीर सपूतों की याद में व विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी लगायी। मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महाविद्यालय की काजल व अन्य छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न महापुरुषों के चित्रों को देखकर छात्राओं की प्रशंसा की। आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए याद करने का समय है, उनको हमेशा अपने दिलों में याद रखना चाहिये। आज का यह दिन हमारी एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने के लिये है। आज के ही दिन हुये देश के विभाजन को प्रदर्शनी के माध्यम से बहुत ही सूक्ष्मता के साथ प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, अधिकारियों में मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, आई0जी0 डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया, वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मनीषा राव, संयोजक डॉ0 भानू महाजन व वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी महिला महाविद्यालय व अन्य विद्यालयों की छात्र/छात्राएं मौजूद रहीं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट