Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

CM योगी ने विधानभवन के सामने फहराया तिरंगा, बोले-प्रगति ने गौरवान्वित किया

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के सामने तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि आज का दिन हम सबको संकल्प से जोड़ता है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था वहीं संकल्प आज हम सबका होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में एक नए भारत का दर्शन हम सबको हो रहा है, जिसकी प्रगति और समृद्धि आज हम सबको गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल की बेला में देश की आजादी का ये महोत्सव हम सभी के लिए एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक नए भारत का दर्शन हम सबको करा रहा है, जिसकी प्रगति और समृद्धि के साथ जुड़ते हुए हर प्रदेशवासी अपने आप को गौरव का अनुभूति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा उत्तर प्रदेश में बसती है। हम सब उस उत्तर प्रदेश के वासी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत जी-20 देशो की अध्यक्षता कर रहा है। देश भर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बनारस, आगरा और गौतमबुद्ध नगर में भी 11 कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि पिछले 09 वर्षों में देश ने विकास की शानदार यात्रा की है। आज उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याणकारी योजनाओं, कानून व्यवस्था सहित कई क्षेत्रों में योजनाएं बनी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------