Weather Report: यूपी में आज से 3 दिन झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी
लखनऊ: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार 18 अगस्त से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार बन रहे हैं। शुक्रवार को राज्य के दक्षिणवर्ती विंध्य और बुन्दलेखंड के हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में 19 और 20 अगस्त को सामान्य बारिश के आसार बन रहे हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो रहे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पिछले काफी दिनों से हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर खिसकने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा से कम हवा का दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है। इस वजह से प्रदेश में 18 अगस्त के बाद प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश में आंशिक तौर पर कमी आने तथा 21 अगस्त के बाद फिर से बढ़ोत्तरी होने के साथ प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
18 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणवर्ती विन्ध्य एवं बुन्देलखण्ड के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, इसके प्रभाव से राजधानी लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के उपरांत 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान महाराजगंज के नौतनवा में सात, त्रिमोहिनीघाट में सात, जालौन के कालपी में पांच, इटावा में पांच, अलीगढ़ के अतरौली में दो, झांसी में दो, कुशीनगर के हाटा में दो, महाराजगंज के निचलौल में दो, प्रतापगढ़ के पट्टी में दो, पडरौना, बलरामपुर व आगरा के एत्मादपुर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।