रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में “स्वरोजगार आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी,मेला तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी “का आयोजन
बरेली , 24 सितम्बर । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मजयन्ती के अवसर पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 25-26 सितम्बर, 2023 को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय के विचार व अन्य अर्थ चिंतनों को साकार करने वाले स्वयं सहायता समूहों व संस्थाओं को प्रोत्साहित करने हेतु “स्वरोज़गार आधारित
उत्पादों की प्रदर्शनी व मेला तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी” का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह तथा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के समन्वयक तथा इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. प्रवीण कुमार तिवारी ने यह बताया कि इस आयोजन के अवसर पर स्वरोज़गार के क्षेत्र में कार्य करने वाले निकटवर्ती विविध संस्थाओं व स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है, जहाँ उन उत्पादों के विक्रय के लिए भी अवसर होगा।
इस आयोजन के सह आयोजक गंगाशील महाविद्यालय, नवाबगंज, बरेली; तथा ज्योति कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेण्ट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बरेली हैं। साथ ही रोजगार भारती, बरेली; तथा ग्राम्य विकास विभाग- उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बरेली जैसी संस्थाएँ भी इस आयोजन में सहयोगी संस्थाओं के रूप में कार्य कर रही हैं।
दिनांक 25 सितम्बर को नेहरू केन्द्र भवन के सामने लॉन में पूर्वाह्न 11 बजे प्रदर्शनी व मेले का शुभारम्भ माननीय कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह जी द्वारा होगा। प्रदर्शनी व मेले का समय दिनांक 25 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 6 बजे तक तथा दिनांक 26 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा। 26 सितम्बर को ही अपराह्न 3 बजे से पाँच बजे तक एम.बी.ए. सभागार में प्रदर्शनी व मेले का समापन समारोह तथा ‘दीनदयाल जी का अर्थ चिन्तन’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह जी तथा मुख्य वक्ता सामाजिक विचारक श्री धर्मेन्द्र जी रहेंगें। समापन समारोह में प्रदर्शनी व मेला में प्रतिभाग करने वाले स्वयं सहायता समूहों व संस्थाओं को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति जी द्वारा सम्मान-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। विविध स्वयं सहायता समूह व संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व प्रमुखों के साथ सह आयोजक व सहयोगी संस्थाओं के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगें। यह अवसर समाज क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रमुख संस्थाओं के साथ विद्यार्थियों व शिक्षकों के जुड़ाव हेतु तथा विश्वविद्यालय के समाज के साथ साहचर्य के परिप्रेक्ष्य में भी महत्वपूर्ण होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम से संयोजक डॉ. रामबाबू सिंह, आयोजन सचिव, श्री विमल कुमार व श्री रश्मि रंजन, सह आयोजन सचिव, डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी व डॉ. कीर्ति प्रजापति, श्री तपन वर्मा तथा श्री जाहिर अहमद भी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट