जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न 

 बरेली ,21 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
        जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जितने उद्योग स्थापित हैं सभी का निरीक्षण कर एयर प्रदूषण तथा 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ईंट भट्टों में जिक जेक टेक्नोलॉजी में परिवर्तित नहीं होते हैं तब तक उनको सील्ड रखने तथा निरीक्षण आख्या 15 नवम्बर 2023 तक प्रस्तुत किया जाये।
        जिलाधिकारी को ठोस अपशिष्ट के सम्बन्ध में पर्यावरण अभियंता नगर निगम द्वारा बताया गया कि बाकरगंज में डम्प लीगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु 500 टीडीपी क्षमता प्लांट संचालित है, जिसकी क्षमता 700 टीडीपी और बढ़ाई जा रही है जिससे कि उक्त क्षमता 1700 टीडीपी हो जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ठोस अपशिष्ट का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत किया जाये। उन्होंने कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमोलेशन वेस्ट के डिस्पोसल हेतु नियम सम्बन्धी नोट सभी विभागों को दे दिया जाये, जिससे सरकारी व गैर सरकारी इमारतों के डिमोलेशन के पश्चात जनित अपशिष्ट को किस प्रकार पुर्नचक्रित/पुनः प्रयोग किया जाना है, की जानकारी हो सके।
       जिलाधिकारी ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त पी0एच0सी0 व सी0एच0सी एवं सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन व डिस्पोसल एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है, यह सुनिश्चित किया जाये।
          जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में कोई भवन नष्ट किया जाता है तो उसके मटेरियल को रिसाइकिल कर उपयोग में लाया जाये। तत्संबंधी शासनादेश का भलीप्रकार अध्य्यन कर अमल में लायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक वैन है, अभियान चलाकर प्लास्टिक जब्त किया जाये।
        जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि अपंजीकृत वाहनों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
     जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सराय तल्फी में संचालित एस0टी0पी0 प्लांट को पूर्ण क्षमता से संचालित करने हेतु ब्रांच सीवर लाइन को शीघ्र जोड लिया जाये तथा जो प्लांट निर्माणाधीन है उनका कार्य शीघ्रता से कराया जाये।
     जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिये कि रामगंगा नदी के किनारे स्थित ऐसे ग्रामों को चिन्हित किया जाये जहां पहले से कोई झील, किला, धार्मिक महत्व हो जिसे ईको टूरिज्म से जोडा जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि गंगा नदी के किनारे जो गांव हैं वहां के कृषकों को ऑर्गेनिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, वनाधिकारी समीर कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला कृषि अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper