उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत परियोजना कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 30 सितंबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत परियोजना कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत परियोजना कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर व मेमर्स मनटेना के ठेकेदार को निर्देश दिए कि लेबर को बढ़ाते हुए ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में शीघ्र तेजी लाते हुए कार्य को समय अंतर्गत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी तरह की लापरवाही की जाएगी तो सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए जहां पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य किया जा रहा है उस स्थान पर आवागमन बंद किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की व्यापारियों से संपर्क कर दुकान बंद किये जाने हेतु अवगत कराया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए ब्लॉकों में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए जो भी निर्माण कार्य किया जाए उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि पुलिस अधीक्षक यातायात को पत्र प्रेषित करते हुए पुलिस ड्यूटी भी लगाई जाए।
बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त श्री सुनिल कुमार, कार्यदायी संस्था सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अरुण गुप्ता, मेमर्स मंटेना के ठेकेदार श्री अमित चोपड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------