उत्तर प्रदेश

जिला शांति समिति की बैठक संपन्न अराजक तत्वों पर रखे कड़ी नजर:डीएम

रायबरेली,10 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जिला शांति समिति की बैठक बचत भवन में की।
बैठक में आने वाले त्योहारों नवरात्रि, दशहरा,दीपावली आदि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। यदि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलती हैं तो तुरंत उसका खंडन किया जाए और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। लोगों को आपसी भाई-चारा बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाए। जनपद अपनी गंगा जमुना तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। सभी पुलिस स्टेशनों और थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखी जाए। क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनके साथ शांति समिति की बैठक की जाए, जिसमें आमजन लोगों को भी बुलाया जाए। त्योहारों में प्रयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकरों को मानक के अनुरूप ही संगीत बजाने की अनुमति दी जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि त्योहारों में प्लास्टिक से बने पदार्थ का प्रयोग न किया जाए। साथ ही साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा बल तैनात किया जाए।
बैठक में सभी संप्रदायों के धर्म गुरुओं के अतिरिक्त सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------