सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के साथ स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस के परिचय,संरचना, कार्यविधि तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर किया गया,जागरूक

सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह के नेतृत्व स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत में पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में 10 अक्टूबर को जनपद के सनबीम स्कूल रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के छात्र/छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस से परिचय, संरचना, कार्यविधि तथा पुलिस विभाग के विभिन्न उपकरण को दिखाया गया तथा उसके सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गयी । इस दौरान छात्र/छात्राओं को यातायात नियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसे पालन करने हेतु, बच्चों और बालिकाओं की सुरक्षा, महिला व बाल हिंसा के रोकथाम एवं उपायों तथा साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा कर छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी श्री आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनोद सिंह सहित स्कूल के स्टॉफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper