उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में मिशन वात्सल्य के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

सोनभद्र,सोमवार 30 अक्टूबर को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश पर जनपद के विकास भवन सभागार में “मिशन शक्ति” चतुर्थ चरण के अन्तर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, आश्रय व परिवार में उनको स्थापित करने हेतु संबंधित विभिन्न विषयों के एक्सपर्टस को बुलाकर प्रशिक्षण करवाया गया है।
इस कार्यशाला में महत्वूपर्ण भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अध्यापक की रहती है। साथ ही कानूनों में हुए नए प्रावधानों को भी प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा ट्रेनिंग प्रशिक्षण में देखभाल,संरक्षण वाले बच्चों व विधि से संघर्षरत बच्चों की काउंसलिंग तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण और अधिनियम के बारे मे भी बताया गया।
कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह ,काउंसलर उमा चतुर्वेदी, जिला बाल सरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, वीणा राव, पिरामल फाउंडेशन स्टाफ, सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी सहित 45 लोग उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------