उत्तर प्रदेश

88 वां जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर पूरी की गई रवायत

सीतापुर। मोतीपुर वार्ड का 88 वां जुलूस-ए-मोहम्मदी गुरूवार को जामा मस्जिद रेलवे स्टेशन निकल कर ठठेरी बाजार पहुंचा। मौलाना मौलाना अब्दुल अजीम ने कुरान-ए-पाक की तिलावत से जुलूस को रवाना किया। जुलूस-ए-मोहम्मदी में कई अन्जुमनें नात पढ़ते चल रही थीं।
रेलवे स्टेशन के निकट उत्साह से लवरेज अंजुमनों एवं अन्य लोगों की भीड़ लगी थी। जुलूसे-ए-मोहम्मदी का स्वागत कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किया गया। जुलूस की शुरूआत मुख्य अतिथि मौलाना मो. अब्दुल अलीम फारूकी लखन ने झण्डा फहराकर की। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कुराने पाक से हुआ। अंजुमन सिद्दीकिया खुदागंज ने तराना पेश किया। चॉद तारा बने बड़े-बड़े झण्डों के साथ कई अंजुमनें नवी और सहाबा की शान में जुलूस के साथ रवाना हुई। जुलूस खुदागंज, पुरानी बाजार, कायस्थी टोला, स्टेट बैंक, चिकमण्डी चौराहा, बजाजा चौराहा, ठठेरी बाजार पहुॅचकर समाप्त हुआ। रात में अन्जुमनों को इनामात वितरित किए गए। अन्जुमनों में छेाटे बच्चे भी उत्साह से नात पढ़ रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी, मौ. अब्दुल बारी, अयाज अहमद, नूर अहमद, नदीम अहमद का स्वागत तस्लीमुल इस्लाम मिलाद कमेटी के सदर हाजी सईदुद्दीन, मो. इस्लाम, हाजी वसी, हाजी सैफुल इस्लाम, हाफिज अतीक, अब्दुल कयूम, नोमान अहमद, हाफिज कदीर ने किया। जुलूस में कानपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, फतेहपुर, बिसवां सहित करीब पांच दर्जन अंजुमनों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ रविशंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद ओमवीर सिंह, रामपुरकलां भावनाथ चौधरी, रामपुर मथुरा महेंद्र पांडेय, कस्बा इंचार्ज सुरेश पाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ चल रहा था।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------