अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन
बरेली , 10 नवम्बर। अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की पूर्व संध्या पर हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद की श्रृंखला में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बरेली,डॉ. अमर दीप सिंह नायक जी के निर्देशन में कल नीमा भवन,पीलीभीत रोड बरेली में संगोष्ठी का आयोजित की गई।जिसमें डॉ. अरुणेश,डॉ. राजीव, डॉ.बागेश,डॉ. डी. के.द्विवेदी,नीमा अध्यक्ष डॉ.पी.एस. दीक्षित, डॉ. संजीव डॉ.रामदास,डॉ. देवेंद्र जी ने अपने-2 वक्तव्य दिए,जिसमे आयुर्वेद को अपनाने एवं बढ़ाने की चर्चा की गई।कार्यक्रम का सुभारम्भ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया।डॉ. नेहा मिश्रा ने हरीतकी,पिपली आदि औषधि के बारे में बताया।कार्यक्रम में डॉ. विश्वजीत,डॉ.शिवपूजन डॉ. बृजभूषण,डॉ. योगेंद्र, डॉ. कुसुम्बाला आदि चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट