नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के अंतर्गत जिले की वायु को शुद्ध करने की कवायद शुरू
बरेली ,02 दिसम्बर। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता सुधार किये जाने तथा नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम (NCAP) के अंतर्गत नगर निगम बरेली को राष्ट्रीय ‘‘स्वच्छ भारत वायु कार्यक्रम’’ के अंतर्गत केन्द्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के माध्यम से नगर निगम बरेली को आवंटित धनराशि के प्रस्तावित व्यय के संबंध में संबंधित विभागों/सिटी इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता सुधार किये जाने हेतु वृक्षारोपण किये जाने की रणनीति बनायी गयी और कुछ स्थानों व पौधो की वैरायटी का निर्धारण किया गया। जिसके अंतर्गत बदायूं रोड (नगर निगम का क्षेत्र) में चम्पा, उतरजीवा, नीम, आंवला व हरसिंगार आदि के पौधें लगाये जाने तथा पेड़ो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाये जाने, इसी प्रकार सी0बी0 गंज रोड पर पेड़ लगाने तथा उनकी सुरक्षा हेतु रेलिंग आदि लगाये जाने, बीसलपुर रोड, मॉल के निकट, बरेली कॉलेज आदि में पेड़ लगाये जाने की योजना बनायी गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वृक्षारोपण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। इसके साथ वृक्षारोपण हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु अपर नगर आयुक्त व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, प्रभागीय निदेश सामाजिक वानिकी समीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्र) दिनेश, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0, अध्यक्ष आईआईए तनुज भसीन सहित कमेटी के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट