जिलाधिकारी ने मानसिक चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
बरेली, 13 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ मानसिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में उपस्थित रोगियों एवं उनके तीमारदारों से अस्पताल में उन्हें उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली, मरीजों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यहां पर ठीक स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय प्रशासन को रोगियों को सरकार द्वारा अनुमन्य समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट