IIT कानपुर में यौन उत्पीड़न का नया मामला, महिला कर्मी ने सहकर्मी पर दर्ज कराया मुकदमा
कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एक और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में काम करने वाली एक महिला कर्मी ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
*प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे थे दोनों*
पीड़िता, जो पूर्वोत्तर राज्य से हैं, IIT कानपुर में साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट पर 2024 से काम कर रही हैं और कैंपस में रहती हैं। आरोपी शुभम मालवीय, जो इंदौर का निवासी है, 2024 से ही उनके साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था।
*शादी का झांसा देकर उत्पीड़न*
पीड़िता का आरोप है कि शुभम ने पहले उससे दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। जब उसने शादी की बात की, तो आरोपी उसे धमकाता और मारपीट भी करता था। शुरुआत में पीड़िता ने सब सहन किया, लेकिन जब उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गईं, तो उसने IIT प्रशासन से शिकायत की। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है।
*मुकदमा और पुलिस कार्रवाई*
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कल्याणपुर थाने के थाना प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया जा चुका है और गुरुवार को उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपी IIT कैंपस के बाहर किराए के कमरे में रहता है और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए नंबर सर्विलांस पर डाल दिए हैं।
इससे पहले, दिसंबर 2024 में एक अन्य यौन उत्पीड़न मामले में IIT की शोध छात्रा ने तत्कालीन एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस अब तक मोहसिन खान को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।