उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण 

 
बरेली, 23 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल लोकसभा निर्वाचन-2024 के लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने आयोग को सूचनाओं का ससमय प्रेषण करने, आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की लोकेशन की जानकारी रखने, उनकी गाड़ियों में जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करने, सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से जब्तीकरण की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि वोटरों की जो भी समस्या हो उसके लिये हेल्पलाइन वेबसाइट तथा सम्बन्धित बी.एल.ओ. से सम्पर्क किया जा सकता है। बी.एल.ओ की सूची कन्ट्रोल रुम में भी चस्पा करवायी जाये। निरीक्षण के समय निर्देश दिये कि जो भी राजनैतिक पार्टी से सम्बन्धित विज्ञापनों को काटकर एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) में अवश्य रखा जाये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रुम सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।                बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------