राष्ट्रीय बांस मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन 

बरेली , 23 मार्च। उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 अपूर्वा पाण्डेय की अध्यक्षता में कल राष्ट्रीय बांस मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती दीक्षा भण्डारी द्वारा किया गया।
तत्पष्चात डा0 निशा वर्मा विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग अवंतीबाई महिला महाविद्यालय द्वारा बांस पर विस्तृत व्याख्यान दिया जिसमें बांस की प्रजातियों,बांस की उपयोगिता एवं बांस के उगान पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में सुश्री संध्या पाण्डेय रिसर्च स्कॉलर बरेली कॉलेज बरेली द्वारा ‘‘बैम्बू-दि ग्रीन गोल्ड‘‘ पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। अगले क्रम में श्री ऋषि कुमार क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बांस मिशन पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। उनके द्वारा बांस की अपार सम्भावानओं के विषय पर भी जानकारी दी गयी। प्रश्नोत्तरी के दौरान प्रतिभागियों की जिज्ञासाओ को दूर किया गया तथा बांस का रोपण कर किस प्रकार से आजीविका में सुधार किया जा सकता है पर विचार व्यक्त किये गये।  कार्यक्रम का समापन उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री कमल कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी डा0 हासिब अंसारी उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, श्री तेजवन्त सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री धर्मेन्द्र कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली, श्री पुनीत कुमार पाठक जिला उद्यान अधिकारी, श्री रोहित सिंह क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,श्री अभिनन्दन सिंह उप कृषि निदेशक, श्री धीरेन्द्र कुमार चौधरी जिला कृषि अधिकारी, श्री दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी, डा0 मोनिका गुप्ता उप पशु चिकित्साधिकारी, सुश्री शिल्पा ग्वाल रक्षा संपदा अधिकारी, श्री हरीश मेहता क्षेत्रीय वनाधिकारी एवं वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper